गाजीपुर में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी: हापुड़ की घटना के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

UP

गाजीपुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हापुड़ घटना के विरोध में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सेंट्रल बार एसोसिएशन की मुहम्मदाबाद बार परिसर में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से गुरुवार तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। सचिव धनंजय कुमार राय ने बताया कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रह सकती है।

हापुड़ घटना को लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के मांगों के समर्थन में हापुड़ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने, हापुड़ की घटना में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा प्रदान किए जाने तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद को पत्रक सौंपा। मालूम हो कि हापुड़ की घटना को लेकर पिछले कई दिनों से जिले के अधिवक्ता आंदोलनरत हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार राय, संयोजक आलोक कुमार राय, पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर दूबे, रितेश कुमार राय, जितेंद्र यादव, संजय कुमार राय, कृष्णकुमार राय, आनंद प्रधान, आशुतोष राय, मुन्ना यादव, चंद्रप्रकाश राय, अशोक तिवारी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रह रहे।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *