गोंडा16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर आपसी कहासुनी हुई। आपसी कहासुनी के बाद दबंगों ने एक दूसरे पर जमकर एक पत्थर फेंकते हुए मरापीट की। दबंगों का एक दूसरे पर एक पत्थर फेंकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है।
मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र के चुटियापुर गांव का है। यहां के रहने वाले निरंजन का गांव के ही कुछ दबंगों से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दबंगों ने जबरदस्ती जमीन में खड़ंजा लगाने का जब प्रयास किया तो पीड़ित ने रोकने का प्रयास किया। इससे नाराज होकर दबंगों ने पीड़ित के ऊपर पत्थर फेंकते हुए जमकर मारपीट किया।

पीड़ित के परिजनों को लगीं हल्की चोटें
कटरा बाजार पुलिस को दी गई तहरीर में निरंजन ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले अरुण कुमार, कद्र कुमार, अर्जुन और संतराम ने मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। दबंग अपने खेत में जाने के लिए मेरे जमीन पर खड़ंजा जबरदस्ती लगाना चाहते हैं। पैमाइश के लिए बीडीओ और राजस्व टीम आई थी और पैमाइश करके टीम गई थी। कहा था कि इनका खेत है, इसमें खड़ंजा नहीं लग सकता है। टीम के जाने के बाद नाराज होकर विपक्षियों ने गाली-गलौज करते हुए ईंट पत्थर चलाया। इससे हमने छुपकर अपनी जान बचाई है। हल्की-फुल्की चोटें हमारे परिवार के लोगों को आई है। फेंके गए ईंट पत्थर से हमारे घर और छत में काफी नुकसान हुआ है।
कटरा बाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित निरंजन की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।
Source link