गोआश्रय केंद्र में गंदगी देख डीएम ने जताई नाराजगी: ग्राम पंचायत सचिव का नियमित सत्यापन नहीं करने पर वेतन बाधित करने का निर्देश

UP

गाजीपुर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने गोवंश आश्रय स्थल परजीपाह कासिमाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल के परिसर में गोबर एवं कीचड़ की गंदगी, पानी की नाद काफी गंदगी पायी गयी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संचालक को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया तथा मेन गेट को तत्काल ठीक करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी कासिमाबाद को निर्देश दिया, जिससे संरक्षित गोवंश बाहर न निकल पाए।

सोलर पम्प व बिजली की समस्या के समाधान हेतु खण्ड विकास अधिकारी कासिमाबाद को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भूसा, पशुआहार का सत्यापन एवं गोशाला का नियमित विडियों कॉल के माध्यम से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, कासिमाबाद एवं पशु चिकित्साधिकारी कासिमाबाद द्वारा सत्यापन किया जाय। कम्पोस्ट पीट का निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कर उसको संचालित कर गोबर को कम्पोस्ट पीट में ही डाला गया।

उन्होंने चारा मशीन कक्ष में लगे कीचड़ की सफाई कराने का निर्देश देते हुए ग्राम पंचायत सचिव द्वारा गो-आश्रय स्थल का नियमित सत्यापन नहीं करने पर वेतन बाधित करने का शख्त निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जबतक साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था संचालक द्वारा पूर्ण नहीं की जाती है तो भरण-पोषण की धनराशि हस्तान्तरित न की जाए।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *