गोपालगंजएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। रतन सराय रेलवे स्टेशन के पास शव बरामद हुआ है। हादसा किस ट्रेन से हुआ इसका पता फिलहाल नहीं हो सका है। घटना थावे-छपरा रेलखंड की है। मृतक बरौली थाना क्षेत्र सरेया नरेंद्र गांव के स्व. फूलन मियां का 55 वर्षीय पुत्र मो. सलाउद्दीन है। घटना की सूचना मिलने के बाद थावे जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया।
बहन से मिलने के लिए आएं थे
मोहम्मद सलाउद्दीन सोमवार को अपनी बहन से मिलने के लिए गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र पैठानपट्टी गांव गए थे। वहां से पटना ट्रेन से जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय रेलवे स्टेशन के पास पहुंची वे ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई। शव की पहचान के बाद परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया और घटना की जानकारी दी गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जीआरपी ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
Source link