गोरखपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोरखपुर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं, डेंगू से संक्रमित मरीजों की स्थिति भी अब गंभीर होने लगी है। गुरुवार को यहां डेंगू के फिर दो केस मिले। वहीं, 10 मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में अब यहां कुल भर्ती 14 डेंगू संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही अब यहां डेंगू मरीजों की संख्या बड़कर 49 हो गई है। इसमें 27 शहर के और 22 ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं।
इनमें हुई डेंगू की पुष्टि
जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनमें बुखार से पीड़ित अलीनगर के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग और सुमेर सागर की रहने वाली 54 साल की महिला शामिल हैं। यह दोनों जिला अस्पताल के मेडिसिन OPD में पहुंची थीं। लक्षणों के आधार पर डाक्टरों ने उनका सेंपल डेंगू जांच के लिए भेजा था। जिसमें इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
165 घरों की हुई जांच, 9 को नोटिस
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाफरा बाजार, निजामपुर और तिवारीपुर में 165 घरों की जांच की। इस दौरान 9 घरों में कंटेनर, टूटे-फूटे बर्तनों में जमा पानी में मच्छरों के लार्वा मिले। उन घरों को नोटिस जारी कर सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि 1426 स्थानों पर एंटीलार्वल का छिड़काव कर मच्छरों के लार्वा नष्ट किए गए। अब तक 5102 लोगों की जांच हो चुकी है। इसमें 814 एलाइजा जांच की गई है।

नगर निगम की ओर से रोस्टर के मुताबिक एंटी लार्वा का छिड़काव और शाम को फॉगिंग की गई।
सुबह एंटी लार्वा का छिड़काव, शाम को फागिंग
वहीं, गुरुवार को भी नगर निगम की ओर से रोस्टर के मुताबिक एंटी लार्वा का छिड़काव और शाम को फॉगिंग की गई। विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग एवं एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव का निगम के अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी किया।
इन इलाकों में हुई फागिंग और छिड़काव
गुरुवार को मैजिक पर माउंटेंड बड़ी फागिंग मशीन से मोहद्दीपुर, गोलघर, शास्त्री चौक, बेतियाहाता, रायगंज, पुर्दिलपुर, जाफरा बाजार, अलीनगर, दीवान बाजार, अग्रसेन चौराहा, बक्शीपुर, लोहियानगर समेत विभिन्न सड़कों पर फागिंग की गई। इसके अलावा 45 की संख्या में छोटी मशीनों से फागिंग कराई जा रही है। जबकि, सुबह इन्हीं इलाकों में हैंड स्प्रे मशीनों से एंटी फागिंग दवाओं का छिड़काव किया गया। इसके अलावा मैजिक माउण्टेड बड़ी स्प्रे मशीन से सैनेटाइजेशन का कार्य भी विभिन्न भीड़भाड़ वाले बाजारों में किया गया।
Source link