गौतम बुद्ध नगर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्रेटर नोएडा में रात दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
रात करीब 2:30 बजे बीटा 2 थाना क्षेत्र के P-3 गोल चक्कर पर बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो छात्रों को कासना की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्ती की एक छात्र ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल हुई युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मणिपुर के युवक की मौत
जानकारी करने पर पता चला कि मृतक युवक का नाम रोहित (20) था ,जोकि मणिपुर के रहने वाला था। मृतक छात्र शारदा यूनिवर्सिटी में बीए का छात्र था। घायल युवक का नाम अवितनाशल है वह भी मणिपुर के रहने वाला है। घायल युवक शारदा यूनिवर्सिटी में बीटेक का छात्र है।
पुलिस के द्वारा घटना में घायल हुई युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर छात्र का इलाज चल रहा है। पुलिस के द्वारा इस पूरी घटना की जानकारी शारदा यूनिवर्सिटी के प्रबंधन और दोनों छात्रों के परिजनों को दे दी गई।

इसी ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत हुई है।
ट्रक चालक की तलाश जारी
बीटा 2 थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है। दूसरा घायल हुआ है। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link