IMG-20230916-WA0004-1

ग्राम जामगांव मे पशु मेला उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया

Chhattisgarh India KCG खैरागढ़ खैरागढ़ छत्तीसगढ़

ग्राम जामगांव मे पशु मेला उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया था*। मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा उपस्थित जिसमें ,ममता राजेश पाल जनपद पंचाय सदस्य,मोतीलाल जंघेल प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, उपाध्यक्ष उमाकांत महोबिया नगर पंचायत छुईखादन, राजकुमार पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुईखदान, संजू चंदेल मंडी अध्यक्ष, अशोक जंघेल कोसरे शामिल हुए।खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने पशु मेला उद्घाटन किया इसी मौके पर विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कारोबार बढ़ता है बताएं कि सरकार किसानों के लिए तमाम योजना चला रही है किसान की आय दोगुनी करने के लिए उन्होंने संसाधन उपलब्ध कराए जा रहा है किसने की मदद के लिए किसान सम्मन निधि योजना चला जा रही है जिसके सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है काहे की किसानों को सरकार मवेशि भी उपलब्ध करवा रही है।और आज विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने प्रत्येक पीड़ित घर जाकर पूछा हाल-चाल और कपड़ा देखकर मदद किया.।ग्राम आमगांव मे प्राथमिक शाला मरम्मत हेतु 12.90 लाख स्वीकृति। और ग्राम जामगांव में प्राथमिक शाला मरम्मत हेतु 4.18 लाख स्वीकृति। रामू के घर तक नाली निर्माण के 3.00लाख स्वीकृति गली कंक्रीटीकारण कार्य के लिए 2.60 लाख स्वीकृति दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *