ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा: ट्रक और बस की हुई भिड़ंत, एक बच्चे की मौत; 28 घायल

UP

गौतम बुद्ध नगर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक और एक बस के बीच टक्कर हो गई। यह हादसा इतना जबरस्त था कि टक्कर लगते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

इस दौरान आनन-फानन में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर एक मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस हादसे में 28 लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

पंजाब से बिहार जा रही थी बस
थाना कासना पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लडपुरा, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल की तरफ जाने वाले रोड पर एक बस जो पंजाब से बिहार जा रही थी। एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें बस में सवार लोगों में से 28 व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें थाना कासना पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

मृतक बच्चा बिहार पर रहने वाला
जहां पर 1 बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम आशीष पुत्र पंकज उम्र करीब 11 वर्ष निवासी भोजपुर, बिहार है। सभी घायलों का ग्रेटर नोएडा के जिम्स व कई अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। काफी ऐसे लोग हैं, जिनको हल्की-फुल्की चोट आई है। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है। मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। अन्य वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *