ग्वालटोली इलाके में भीषण आग: ऑटो पार्टस सहित दो दुकानें जली,देर रात फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

MP

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के छोटी ग्वालटोली इलाके में रविवार देर रात शार्ट शर्किट के चलते दो दुकानों में भीषण आग लग गई। आग पर मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने काबू किया। बताया जाता है कि शार्ट शर्किट के चलते आगजनी घटना हुई थी।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक रात करीब 12 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि छोटी ग्वालटोली इलाके में ईदगाह के पास बनी दुकानों में आग लगी है। सूचना के बाद यहां दमकलें पहुंची। जिसके बाद आग पर करीब एक टैंक के लगभग पानी डालकर काबू किया गया।
आटो पार्टस ओर गेरेज का सामान खाक
फायर ब्रिगेड के मुताबिक यहां गुलाम शेख रूस्तम की टू व्हीलर ऑटो पार्टस की दुकान में आग लगी। जिसमें शाहिद नासिर का सामान भी जलकर खाक हुआ है। वही नजदीक की एक अन्य गुमटी को भी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग के पीछे शार्ट शर्किट से घटना होना बताई जा रही है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *