चंडीगढ़ में टोयोटा वर्कशॉप में भीषण आग लगी: रिपेयर होने के लिए आई 8-10 गाड़ियां जली; इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ हादसा

Punjab

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Fire Broke Toyota Workshop Industrial Area Phase 1 Chandigarh; Fire Flames Engulfed Entire Workshop Eight ten Vehicles Burnt

चंडीगढ़13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टोयोटा वर्कशॉप में आग लगने से उठती लपटें। - Dainik Bhaskar

टोयोटा वर्कशॉप में आग लगने से उठती लपटें।

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन में टोयोटा की वर्कशॉप में रविवार रात को अचानक आग लग गई। यह वर्कशॉप प्लाट नंबर 177 में स्थित है। चंद मिनटों में आग की लपटों ने पूरी वर्कशॉप को अपनी चपेट में ले लिया। तेजी से फैली आग से वर्कशॉप में रिपेयर के लिए आई करीब 8-10 गाड़ियां जलकर खाक हो गई।

वर्कशॉप में आग लगने से जली गाड़ी।

वर्कशॉप में आग लगने से जली गाड़ी।

आग लगने की घटना शाम करीब पौने सात बजे हुई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। गनीमत रही की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

आग बुझाने की कोशिश करते दमकल कर्मचारी।

आग बुझाने की कोशिश करते दमकल कर्मचारी।

दमकल विभाग के अनुसार आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। यह पता लगाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं कि रविवार को छुट्‌टी के दिन वर्कशॉप बंद थी या किसी कर्मचारी द्वारा खोली गई या फिर कोई जनरेटर या इलेक्ट्रिकल उपकरण चल रहा था। वर्कशॉप में अग्निशमन यंत्र लगे होने बारे भी जांच की जा रही है। स्थानीय थाना पुलिस भी दमकल विभाग की मदद से मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *