भिंड33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खेत की क्यारी को खुद कर निकल गई शराब की बोतलें।
भिंड के सुरपुरा थाना अंतर्गत चंबल नदी से सटा हुआ गांव चिलौंगा में शराब तस्कर ने खेत में बागवानी की क्यारी में 36 शराब की पत्तियां को जमीन के अंदर दबा दिया। पुलिस आरोपी की निशान देही पर जमीन से खोज कर शराब को निकाल लिया है। पकड़ी गई देसी शराब की कीमत सवा लाख पुलिस ने आंकी है।

भिंड में चंबल नदी से सटे गांव चिलौंगा में खेत से खुदाई करती हुई पुलिस।
इन दिनों भिंड पुलिस विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब अभियान चलाया जा रहा है।। थाना प्रभारी सुरपुरा उनि. अमित सिकरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चिलौंगा में बड़ी मात्रा में शराब इकट्ठी की गई है जिसे जमीन में गाड़कर छुपाकर रखा गया है। यह सूचना पर पुलिस ने ग्राम चिलौंगा पहुंचकर मौके पर मिले संदेही से पूछताछ की जो उसने घर के सामने बने खेत में बागवानी में सब्जी के पौधों के बीच शराब को गाड़ना बताया। संदेही की निशादेही पर बताये स्थान की खुदाई की गई जो जमीन में बड़ी मात्रा में देशी शराब गडी हुई थी। खुदाई करने पर जमीन से 1800 पाव सफेद प्लेन देशी शराब को जमीन के अंदर से खुदाई करके निकलवाया। खुदाई के दौरान 36 पेटी अवैध शराब बरामद कर जब्त की गई है। आरोपी गोले उर्फ बालकरन भदौरिया को मौके से गिरफ्तार किया गया है उक्त सम्बन्ध में थाना सुरपुरा के अंतर्गत 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस ने पकड़ा आरोपी
Source link