पटना5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अपने पहनावे से शहीद भगत सिंह को देते हैं श्रद्धांजलि
पटना की सड़कों पर पिछले 69 सालों से ‘भगत सिंह आइसक्रीमवाला’ के आइसक्रीम के दीवाने तीन पीढ़ी के लोग हैं। इनकी आइसक्रीम बच्चे तो खाते ही हैं, लेकिन बूढ़े भी इसका लुफ्त उठाना नहीं भूलते हैं। इनकी पहचान कमीज, खाकी पैंट, भगत सिंह जैसा हैट और मूछें है, जिसे देख भगत सिंह की याद ताजा हो उठती है। इनकी आइसक्रीम के मुरीदों में दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव से लेकर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल रहे हैं। वह 90 साल की उम्र में सालाना 1.50 लाख रुपए कमा रहे हैं।

गोल्डन आइसक्रीम ने उन्हें पटना में अपनी कंपनी का बनाया है ब्रांड एंबेसडर
रोजाना 10 घंटे बेचते आइसक्रीम
Source link