शेखपुरा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेखपुरा में बीती रात बथान से तीन दुधारू मवेशियों की चोरी हुई है। जिसकी कीमत लगभग 2,50,000 रुपए आंकी जा रही। अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह के बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। चोर मवेशियों को पिकअप पर लादकर भागने लगे। इसी दौरान चेवाड़ा चौक बाजार के पास लोगों को शक हुआ तो वाहन को रोकवाया, लेकिन सभी चोर वाहन छोड़कर भाग गए। लोगों ने वाहन और तीनों मवेशियों को करंडे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना करंडे गांव की है।
फरार चोरों की तलाश जारी है
थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि पकड़ा गया वाहन सीवान जिला से निबंधित है। बदमाशों की तलाश की जा रही। प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह के बदमाशों ने गोली मार कर समस्तीपुर जिले में मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की हत्या कर दी थी। उक्त मामले में पकड़े गए कई मवेशी चोर गिरोह के सदस्य सीमावर्ती नालंदा जिले के भी है। अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह ने जिले में दर्जन भर से अधिक घटना को अंजाम दे चुका है।
Source link