यह भी पढ़ें…Vande Bharat: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत पर पथराव, खिड़की का शीशा टूटा, चार दिन पहले शुरू हुई थी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले भिलाई नगर स्टेशन के पास हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन शाम 5.15 बजे दुर्ग पहुंची। वहां दो मिनट रुकने के बाद 5.17 बजे रायपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन भिलाई नगर स्टेशन पार कर चुकी थी तब पत्थर फेंकने की घटना हुई है। पत्थर लगने से ई-1 कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है।
नागपुर से बिलासपुर की ओर आ रही थी ट्रेन
घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। जिसके बाद जवान मौके पर पहुंच गए। यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन नागपुर से बिलासपुर आ रही थी। आरपीएफ और जीआरपी को पत्थरबाजी के आरोपियों को पकड़ने या उनकी पहचान करने में सफलता नहीं मिल सकी है। रेलवे ट्रैक के किनारे रहने वाले लोगों से आरोपियों की तलाश के लिए अपील की गई है। आरपीएफ ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रेलवे ट्रैक के किनारे बस्तियों में तलाशी अभियान जारी
आरपीएफ भिलाई की पूर्णिमा राय बंजारे ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोकल पुलिस से भी मदद ले रहे हैं। जीआरपी के साथ मिलकर टीमें रेलवे ट्रैक किनारे की बस्तियों में सक्रिय हो गई हैं। दुर्ग और रायपुर की आरपीएफ व जीआरपी की टीमें भी अपने अपने स्तर पर जांच कर रही हैं। इस ट्रेन पर पत्थरबाजी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 14 दिसंबर को भी ट्रेन में पत्थर फेंकने से खिड़की की शीशा टूट गया था।