
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ में पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति में अगर आपने किसी भी प्रकार की गलती की है तो उसे अभी भी सुधरवाया जा सकता है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का संचालन विभागीय पोर्टल के माध्यम से त्रुटि सुधार किया जा रहा है।
इस कारण से नहीं हुआ पेमेंट
सत्र 2021-22 मे रायपुर जिले के कुछ विद्यार्थियों का पोर्टल पर गलत बैंक खाता नम्बर, गलत आईएफएससी कोड अंकित करने और बैंक खाता नम्बर अस्थाई रूप से बंद होने आदि कारणों से छात्रवृत्ति का भुगतान फेल हो गया है। ऐसे विद्यार्थियों को दूरभाष पर मैसेज एवं ईमेल के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है। आज तक विद्यार्थियों ने पोर्टल पर त्रुटि सुधार नहीं करवाया है। वे तुरंत करा सकते हैं।
विद्यार्थी इस तारीख तक करवाएं त्रटि सुधार
वर्ष 2021-22 के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति असफल भुगतान वाले विद्यार्थियों के लिए पोर्टल पर कमी को सुधार करने के लिए अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित किया गया है। विभागीय पोर्टल के नीचे दिए गए लिंक https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से सुधार किया जा रहा है।