छिबरामऊ में तालाब में डूबने से किसान की हुई मौत: खेत में जानवर चराने गया था, पैर फिसलने से तालाब में डूबा

UP

छिबरामऊ10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छिबरामऊ में खेत में जानवर चराने के लिए गए किसान का पैर फिसलने से तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर जागीर निवासी जयनारायण वर्मा (50) अपने पशुओं को चराने के लिए खेत में गए थे। तभी उन्हें शौच क्रिया के लिए तालाब पर जाना पड़ा। जैसे ही वह तालाब के किनारे पहुंचे तो उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गए। खेतों में और जानवर चरा रहे गांव के बच्चों ने शव को तालाब में देखा।

किसान के तालाब में डूबने के बाद मौके पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गांव के दो युवकों ने तालाब में उतरकर जयनारायण के शव को बाहर निकाला। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर निरीक्षक राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि राजनरायण तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

मृतक की फाइल फोटो

मृतक की फाइल फोटो

उसके बड़े भाई रामनारायण गांव के प्रधान रह चुके हैं। राजनारायण के दो बेटे व दो बेटियां हैं। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। वह खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन जब वह आज खेतों में अपने जानवरों को चराने के लिए गए तो तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार पाठक ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। किसान के शव को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *