छेड़खानी मामले में गुरुजी पहुंचे जेल: प्रिंसिपल पर लगा 13 साल की मासूम बच्ची से छेड़खानी का आरोप, योगा क्लास के दौरान लड़कियों से करता था गंदी हरकत

Bihar

आरा(भोजपुर)28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस कर रही है मामले की जांच

भोजपुर जिले में स्कूल में पढ़ने गई एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत किए जाने के आरोप में भोजपुर पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। घटना अगिआंव बाजार थाना के मोतीडीह गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। मामले को लेकर इसे लेकर आक्रोशित अभिभावकों ने हंगामा भी किया।

वहीं, छात्रा के पिता ने संबंधित थाना में प्राथमिकी कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार प्रधानाध्यापक अरूण कुमार सिंह पीरो के हसनबाजार ओपी अन्तर्गत इनरपतपुर गांव के निवासी है।

पढ़ाने के दौरान प्रधानाध्यापक करता था बेड टच

गिरफ्तार प्रिंसिपल पर अन्य छात्राओं को भी गंदे तरीके से स्पर्श करने और अश्लील हरकत किए जाने का गंभीर आरोप है। जिसके बाद से पुलिस पोक्सो एवं छेड़खानी अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है। वहीं, पिता का आरोप है कि पढ़ाने के दौरान प्रधानाध्यापक ने उनकी पुत्री को गलत तरीके से स्पर्श किया। निजी अंगों को हाथ से स्पर्श करते हुए टी-शर्ट और लोअर पहनाने की बात कही थी।

योगा कराने के बहाने भी छात्राओं से किया करता था अश्लील हरकत

पीड़िता के पिता के अनुसार आठवीं कक्षा की चार अन्य छात्राओं के साथ भी पढ़ाने के दौरान उन्हें गलत तरीके से स्पर्श करते है। कभी-कभी कक्षा में योगा कराने के बहाने भी छात्राओं से अश्लील हरकत करते है। वहीं, प्रिंसिपल पर विरोध करने पर मारपीट किए जाने की धमकी देने का भी आरोप लगा है।

गुरूजी के करतूतों को छात्रा ने पिता को बताया

पीड़िता अगिआंव बाजार थाना के एक गांव की 13 वर्षीय किशोरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़ित छात्रा के पिता के अनुसार करीब 15 दिन पूर्व भी जब उनकी पुत्री पढ़ने के लिए स्कूल में गई थी। इस दौरान छुट्टी के समय आरोपित प्रिंसिपल ने उनकी पुत्री के साथ गंदी हरकत की थी। इस दौरान छात्रा द्वारा चिल्लाने पर उसे छोड़े थे। इसके बाद छात्रा ने गुरूजी के करतूतों को घर वालों को बताया था। तब पिता ने विद्यालय जाकर प्रधानाध्यापक से पूछताछ की थी तो वे माफी मांगने लगे थे।

पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने बताया कि स्कूल की बच्चियों के साथ योगासन के समय गंदी हरकत करता था। जिसके बाद इस घटना जानकारी बच्चियां अपनी परिजनों को दी। घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी द्वारा पूर्व से ही बच्चियों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देता रहा है। आगे और भी साक्ष्य जुटाया जा रहा है, ताकि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। इसके साथ संबंधित विभाग को भी सूचना दे दी गई है ।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *