जमुई29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
झाझा थाना क्षेत्र की करहरा गांव में पत्नी व ससुराल वालों ने युवक को रूम में बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए झाझा अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित युवक ने आरोप है कि उसकी पत्नी का अज्ञात युवक से अवैध संबंध है। जिस कारण मुझे रास्ते से हटाने के लिए साजिश के तहत अपने घर बुलाया और हत्या की नीयत से बंधक बनाकर पिटाई कर दी। गनीमत रही की मौके पर पुलिस पहुंच गई और मेरी जान बच गई। मामले में पीड़िक ने थाने में आवेदन दिया था। कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित शनिवार को एसपी शौर्य सुमन के कार्यालय पहुंचा। जहां उसने आवेदन देते हुए कहा कि वह बेंगलुरू में मजदूरी करता है। 8 सितंबर को उसकी पत्नी ने फोन किया और कहा कि हालत काफी गंभीर है जल्द घर पहुंचे।
बेंगलुरु से ससुराल पहुंचने पर पिटाई
युवक जैसे ही झाझा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। उसकी पत्नी उर्मिला देवी ऑटो लेकर खड़ी थी और उसे ऑटो पर बैठकर अपने मायके परासी गांव ले गई। परासी पहुंचते ही पहले से घात लगाए उसका साला गौतम दास, प्रमोद दास, सेवक दास, गिरिजा देवी सहित 7 से 8 लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे एक रूम में ले जाकर बंधक बना लिया और घंटों उसकी पिटाई कीा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही सभी ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित युवक ने झाझा थाने में आवेदन दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद शनिवार को पीड़ित युवक अशोक दास एसपी कार्यालय पहुंचा। एसपी ने झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण को पूरे मामले की जानकारी दी और जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Source link