जालंधर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

श्री राम चौक जहां टक्कर मारने के बाद हंगामा हुआ।
जालंधर में सब कुछ ठीक नहीं है। किसी को हूटर बजाने से रोको तो वह गुंडागर्दी पर उतर आता है। गली से यदि किसी की गाड़ी नहीं निकल पाती तो वह तलवार लेकर हमला कर देता है। ईंट-पत्थर चलने तो मामूली बात है। अब नया अपनी तरह का अजीब मामला शहर में आया है। जालंधर की सबसे व्यस्त श्री राम चौक जिसे कंपनी बाग चौक भी कहते हैं वहां युवकों ने पहले गाड़ी से टक्कर मारी फिर खुशी में पटाखे बजाए।
दरअसल, एक परिवार चौक के पास ही एक मशहूर आइस क्रीम पार्लर से आइसक्रीम खाकर लौट रहा तो उनकी गाड़ी को कुछ युवकों ने टक्कर मार दी। परिवार का आरोप है कि युवक नशे में थे। जब उन्होंने गाड़ी में टक्कर मारने का विरोध किया तो उन्होंने वहां पर कई और युवकों को बुला लिया। बुलेट बाइक पर आए युवकों ने चौक में हंगामा करते हुए पटाखे बजाने शुरू कर दिए और कानून व्यवस्था की सरेआम धज्जियां उड़ाई।
पुलिस की मौजूदगी में उड़ी धज्जियां
हैरानी की बात यह है कि युवक जब चौक पर हंगामा कर रहे थे। परिवार को परेशान कर रहे थे उस वक्त वहां मौके पर भी पुलिस के मुलाजिम भी मौजूद थे, लेकिन वह किनारे पर खड़े होकर सिर्फ तमाशा देख रहे थे। मीडिया कर्मियों ने जब पुलिस वालों से पूछा तो उन्होंने यह कहते हुए बात टाल दी कि वह गाड़ियों के मालिकों को ढूंढ रहे हैं। जब पटाखों के बारे में पूछा तो हंसते हुए कोई जवाब दिए बिना पतली गली से निकल गए।
पीड़ित बोला- कहां है लॉ एंड ऑर्डर
पीड़ित गाड़ी चालक ने कहा कि वह गाड़ी में टक्कर मारने के बाद खुशी जाहिर करते हुए सड़क पर पटाखे बजा रहे है। इन्हें लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ाने की किसने इजाजत दी है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी पूछा कि शहर में कहां है लॉ एंड ऑर्डर।
पुलिस कर्मी सुरजीत ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। पुलिस कर्मी सुरजीत ने खुद माना कि उनकी आंखों के सामने पटाखे चले हैं। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद और दोनों पक्षों के बयान के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे।
Source link