जालंधर में AAP नेता ढल्ल की मुश्किलें बढ़ीं: कांग्रेस-बसपा के नेताओं का थाने के बाहर प्रदर्शन, फिर CP को शिकायत देने पहुंचे

Punjab

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Jalandhar AAP Leader Dinesh Dhall Son Hooters Controversy BSP Congress Ravidass Tiger Force Protest Against AAP Leader Dinesh Dhall

जालंधर22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दकोहा चौकी के बाहर बसपा के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए - Dainik Bhaskar

दकोहा चौकी के बाहर बसपा के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए

जालंधर के दकोहा फाटक पर हूटर को लेकर हुए विवाद में नॉर्थ विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दिनेश ढल्ल की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दोपहर को पहले कांग्रेस के नेताओं ने ढल्ल के खिलाफ मोर्चा खोला फिर बहुजन समाज पार्टी और दो अलग-अलग संस्थाओं के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस चौकी दकोहा के बाहर प्रदर्शन किया।

बसपा नेता बलविंदर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित के साथ पहले आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश ढल्ल, उसके गनमैनों और बेटे ने पिटाई की, बाद में थाने ले जाकर वहां पर पुलिस वालों से भी उसकी पिटाई करवाई। उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब बुरी तरह से कराह रहा आकाश अस्पताल में पहुंचा तो वहां पर डॉक्टरों ने भी इलाज करने से मना कर दिया।

मारपीट की चोटें दिखाता आकाश बांगड़

मारपीट की चोटें दिखाता आकाश बांगड़

उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक NGO के कार्यकर्ता के साथ इतना बुरा सलूक हुआ और पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साफ़ जाहिर होता है पुलिस प्रशासन आम आदमी पार्टी की सरकार के दबाब में काम कर रहा है।

शाम को सीपी दफ्तर पहुंची रविदास टाइगर फोर्स
शाम को कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ रविदास टाइगर फोर्स अपना विरोध जताने के लिए पुलिस कमिश्नर दफ्तर में पहुंच गए। सीपी दफ्तर के बाहर रविदास टाइगर फोर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने जालंधर नॉर्थ से आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश ढल्ल की शिकायत सीपी से की।

जिसके चलते वह आज पीड़ित युवक को इंसाफ दिलवाने के लिए इकट्ठे हुए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आप नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच पीड़ित आकाश के पिता मीडिया से बातचीत करते हुए रो पड़े। पीड़ित के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की ढीली कारगुजारी से साफ़ साबित होता है कि पुलिस भी सत्ताधारी दल के इशारों पर चलती है। पुलिस नेताओं के इशारों पर नाचने की बजाय दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *