जिला अस्पताल में गड़बड़ी सामने आई: मरीजों से सेवा शुल्क के नाम पर 10 रुपए लिए लेकिन कागजों में जीरो दिखाए, अब होगी जांच

MP

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shajapur
  • The Amount Is Not Coming Out Of The Patients’ Pockets, Neither In The Prescription Nor Reaching The Rokus, The Matter Was Revealed Due To The Activeness Of The Rokus Member.

शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं, नियमानुसार सेवा शुल्क के नाम पर हर मरीज से 10 रुपए लिए जाते हैं। इस शुल्क में गड़बड़ी सामने आई है। पता चला है कि काउंटर पर मरीजों से तो शुल्क ली जा रही है लेकिन कागजों में उसे शून्य दिखाया जा रहा है। वहीं यह राशि रोगी कल्याण समिति के खाते में भी नहीं पहुंच रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है कि यह धांधली कब से चल रही है। इस गड़बड़ी के सामने आते ही अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, इस बात गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को जब रोगी कल्याण समिति सदस्य संजय शिवहरे जिला अस्पताल पहुंचे। उनकी नजर एक पर्चे पर पड़ी, जिस पर राशि की जगह जीरो लिखा हुआ था। संजय शिवहरे ने बताया कि पता नहीं यह कब से चल रहा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान ही इस ओर नहीं है।

कंपनी मैनेजर बोले- 10 रुपए में कोई गरीब-अमीर नहीं होता
मामले में कंपनी मैनेजर अभिषेक जैन ने कहा कि पैसे लेने वाली बात नहीं है। 10 रुपए में कोई अमीर या गरीब नहीं हो जाता। जिनसे पैसे नहीं लिए हैं तो नहीं लिए हैं। यहां का स्टॉफ भी फ्री रहता है। हम लोग कई बार अपनी जेब से पैसे जमा करते हैं। गत माह भी सॉफ्टवेअर बंद होने से हमने पैसे अपनी जेब से जमा किए थे और यह राशि हम लड़कों की तनख्वाह में से काटे गए थे। यहां कोई धांधली या गलत काम नहीं किया जा रहा।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में जिला अस्पताल शाजापुर के आरएमओ डॉ. सचिन नायक ने कहा कि कई बार ऐसी विसंगति सामने आई है। सोमवार को भी एक मरीज के पर्चे पर फ्री लिखा हुआ था। लेकिन मरीज का कहना था कि उसने राशि जमा की है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है और उन्होंने जांच के लिए समिति का गठन किया है। जांच के बाद जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *