कानपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर के जीआरपी पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जीआरपी पुलिस की बनाई गई टीम लगातार शातिरों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार रात जीआरपी ने अभियुक्तों को गोविंदपुरी स्टेशन के पास धर दबोचा। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर सेंट्रल जीआरपी थाना प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए शातिरों में एक अभियुक्त आकाश सोनकर जिसे टीम ने गिरफ्तार किया है। आकाश सोनकर पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर मामले इसका नाम रहा है। जेल से छूटने के बाद लगातार दादा नगर के आउटर के पास ट्रेनों में चढ़ कर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जिसके लिए जीआरपी ने टीम लगा रखी थी।

आरोपियों के पास से बरामद फोन।
शुक्रवार रात चोरी के 6 मोबाइल के साथ दो अन्य शातिरों को भी स्टेशन और ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया। इनके पास से भी कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों से घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Source link