मुजफ्फरपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सदर अस्पताल और जिले के सभी पीएचसी में सुरक्षा देने वाली गोस्वामी सिक्योरिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के सभी प्रकार के भुगतान पर राेक लगा दी गई है। जीएसटी चाेरी मामले में राज्य कर संयुक्त आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने भुगतान की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से राेक दी है। सिविल सर्जन डाॅ. यूसी शर्मा ने कहा कि जब तक संयुक्त आयुक्त की ओर से भुगतान करने संबंधी पत्र नहीं आता, तब तक काेई भी भुगतान नहीं किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक राज्य कर संयुक्त आयुक्त मुजफ्फरपुर पश्चिमी अंचल-2 ने जिला स्वास्थ्य समिति काे पत्र लिख कर कहा है कि गोस्वामी सिक्योरिटी सर्विसेस प्रा. लिमिटेड पर 12 अगस्त काे वाणिज्य कर विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी। इसमें बड़े पैमाने पर जीएसटी चाेरी किए जाने की आशंका है। उक्त कंपनी पर छापेमारी के बाद 16 अगस्त से कार्रवाई शुरू की गई है। ऐसे में इस कंपनी के भुगतान पर तत्काल प्रभाव से राेक लगाने काे कहा है।
संयुक्त आयुक्त के पत्र के बाद सिविल सर्जन ने इस कंपनी के भुगतान पर राेक लगा दी है। इधर, सीएस ने बताया कि इस कंपनी के द्वारा सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच और सभी पीएचसी में सुरक्षा गार्ड आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी गई है। प्रत्येक माह में औसतन 10 लाख रुपए का भुगतान वेतन मद में किया जाता है।
Source link