टीकमगढ़ में मगरमच्छ निकलने से मचा हड़कंप: वन विभाग की टीम ने देर रात किया रेस्क्यू, बान सुजारा बांध में सुरक्षित छोड़ा

MP

टीकमगढ़36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के हसगोरा गांव में बुधवार देर रात करीब 11 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। गांव में मगरमच्छ की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। गांव वालों की सूचना पर देर रात पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया।

वनरक्षक हर्ष तिवारी ने बताया कि देर रात हसगोरा गांव में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिली। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे। इस दौरान मोहनगढ़ और देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी के सामूहिक प्रयास से रात करीब 12 बजे मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से पकड़ा जा सका।

उन्होंने बताया कि गांव में मगरमच्छ कैसे आया इस बारे में पता लगाया जा रहा है। इस दौरान देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार, मोहनगढ़ थाना एसआई जितेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक सुनील शर्मा, रतिराम, जाहर यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

देर रात बान सुजारा बांध में छोड़ा

वनरक्षक हर्ष तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के बाद देर रात बान सुजारा बांध में सुरक्षित उसे छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि हसगोरा गांव से थोड़ी दूरी पर जामनी नदी निकली है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मगरमच्छ नदी से निकलकर गांव में पहुंचा होगा। वन विभाग की टीम ने नदी के आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोगों से सुरक्षित रहने के अपील की है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *