मुंगेर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरबसराय दिलावरपुर निवासी महिला ने गुरुवार को मुंगेर नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहम्मद खालिद हुसैन और उनके परिवार पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि विरोध पर डिप्टी मेयर और उनके परिवार ने घर पर पथराव, गोलीबारी और गाली-गलौज की है। घर पर पथराव का वीडियो भी सामने आया है।
अवैध निर्माण के विरोध पर देते जान मारने की धमकी
वीडियो में साफ नजर आ रहा है दो-तीन युवक घर पर पथराव कर रहे हैं। पत्थर से खिड़की के शीशे टूट चुके हैं। इस दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा पत्थर घर के अंदर घुस गए। वीडियो के संबंध में पीड़ित महिला राजदा खातून ने कहा कि जो लोग घर पर पथराव कर रहे हैं वे डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, उसके पिता साजिद हुसैन, उसके चाचा व परिवार के अन्य सदस्य हैं। वे जमीन पर धोखे से कब्जा कर अवैध निर्माण करना चाहते हैं। विरोध पर जान से मारने की धमकी देते हैं। हमने पथराव, गाली-गलौज और गोलीबारी का वीडियो बना लिया है। कोतवाली थाना में सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
आरोप निराधार है, वीडियो में हम नहीं है ः डिप्टी मेयर
डिप्टी मेयर मोहम्मद खालिद हुसैन ने कहा कि मेरे ऊपर लगे सारे आरोप निराधार हैं। घटना को किसने अंजाम दिया हम लोग नहीं जानते, ना तो हम वीडियो में पथराव करते नजर आ रहे। महिला बेबुनियाद निराधार आरोप लगा रही है। उस परिवार पर धोखाधड़ी करने का पूर्व में भी कई केस चल रहे हैं। वहीं, कोतवाली थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। महिला राजदा खातून के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Source link