मुजफ्फरपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में डेंगू का दायरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार काे भी पांच नए मरीज मिले। इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा 44 हाे गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों के घर के आसपास और जलजमाव वाले स्थानों पर फॉगिंग कराने का दावा किया जा रहा है, लेकिन विभाग फॉगिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ. सतीश कुमार ने बताया कि मीनापुर में दाे, शहरी क्षेत्र में एक, मुशहरी में एक और पारू में एक नया मरीज मिला।
एंटी लार्वा छिड़काव को 75 सदस्यीय टीम रवाना
डेंगू के फैलाव काे राेकने के लिए शुक्रवार काे नगर निगम की ओर से 75 सदस्यीय टीम काे शहर में रवाना किया गया। सभी काे एंटी लार्वा के छिड़काव की ट्रेनिंग दी गई है। प्रत्येक वार्ड की गली-गली में एंटी लार्वा का छिड़काव करना है। मेयर निर्मला साहू व नगर आयुक्त नवीन कुमार ने सिटी पार्क के निकट हरी झंडी दिखा कर टीम काे रवाना किया। मेयर का कहना है कि एंटी लार्वा का स्टाॅक पूरा है।
Source link