ताड़ी चोर का आरोप लगाकर परिवार की पिटाई: एक ही परिवार के 3 लोगों को लाठी-डंडे से पीटा, तीनों अस्पताल में भर्ती

Bihar

गोपालगंज41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अस्पताल में इलाज के दौरान लोग।

सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरैया पहाड़ गांव में ताड़ी चोरी का आरोप लगाकर आरोपियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सभी का इलाज चल रहा है।

जख्मियों में स्वर्गीय शंकर राम का बेटा तारकेश्वर राम, स्व. राम लगन राम की बेटा मुरारी राम और शंकर राम के बेटा शामिल है। बताया जाता है कि सरेया पहाड़पुर गांव निवासी तारकेश्वर राम के परिवार पर ताड़ी चोरी की आरोप लगाकर हमला किया गया है।

तारकेश्वर राम ने बताया कि गांव के ही लोगों ने अपनी ताड़ी दूसरे को दी थी। पेड़ से ताड़ी निकाल कर 20 लीटर उसने अपने बागीचे में ही रखा था तभी उसकी ताड़ी को किसी ने चोरी कर ली और घर के पास खेत में छिपा कर रख दिया था। इसके बाद आरोपियों को शक है कि चोरी हुई ताड़ी हम लोगों ने चोरी की है।

कहा कि वो लोग लाठी-डंडे से लैस होकर घर पर पहुंच गए और मारपीट करने लगे। इस मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए। उनको सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अभी जख्मियों का सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *