तिलयुगा नदी में स्नान कर रहे तीन नाबालिग लड़के डूबे: तीनों की हुई मौत, मृतकों के घर पसरा मातमी सन्नाटा, निर्मली थाना क्षेत्र की घटना

Bihar

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Supaul
  • All Three Died, Mourning Silence Spread Over The Houses Of The Dead, Incident In Nirmali Police Station Area

सुपौल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तिलयुगा नदी में स्नान कर रहे तीन नाबालिग लड़कों की डुबकर मौत।

सुपौल जिले के निर्मली अनुमंडल मुख्यालय के अंतर्गत वार्ड 11 स्थित तिलयुगा नदी में स्नान कर रहे तीन दोस्त नदी में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू तीनों को बाहर निकाला गया। परिजन सभी को लेकर निर्मली रेफरल अस्पताल पहुंचे वहां पर चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

तीनों मृतकों में एक निर्मली वार्ड नंबर 11 निवासी विजय कुमार मंडल का बेटा हर्ष आर्यन(14) दूसरा निर्मली नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 निवासी अनिल कुमार साह का बेटा सेतु कुमार(14) और तीसरा निर्मली नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी अशोक स्वर्णकार का बेटा अमन कुमार(15) हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त घर से शुक्रवार की शाम यह कह कर निकले थे कि सभी तिलयुगा नदी के किनारे घूमने के लिए जा रहे हैं।

तीनों दोस्तों का फाइल फोटो।

तीनों दोस्तों का फाइल फोटो।

तीनों दोस्त नदी किनारे स्नान करने चले गए। नदी में ज्यादा पानी होने की वजह से अचानक तीनों दोस्त नदी में डूबने लगे। हालांकि स्थानीय लोगों के शोर से कुछ लोग मदद को आए और एक लड़के को बाहर निकाला। मगर तब तक उसकी जान जा चुकी थी। स्थानीय गोताखोरों ने दो लड़कों को काफी खोजबीन करके ढूंढ निकाला। स्थानीय लोगो ने तीनों को निर्मली अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। अस्पताल में तैनात डॉ आशीष विद्यार्थी ने तीनों लड़कों देखते ही मृत घोषित कर दिया। तिलयुगा नदी में 3 लड़कों के डूबने की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

निर्मली थाना के अवर निरीक्षक बीके राय ने बताया की तीन नाबालिग लड़के नदी किनारे गए हुए थे। स्नान के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई है। हालांकि शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गई।

घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गई।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *