• Share on Tumblr


वैशाली नगर पुलिस थाना, भिलाई।

वैशाली नगर पुलिस थाना, भिलाई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के भिलाई में थाने से लूट के दो आरोपी फरार हो गए। दोनों आरोपियों ने एक ट्रांसपोर्टर के घर में उसकी पत्नी और बच्चे को बंधक बनाकर नकदी और गहने लूटे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन थाने से चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को 15 मिनट बाद ही पकड़ लिया। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। 

पत्नी के मुंह पर चिपकाया टेप, बेटे के गले पर रखा चाकू

जवाहर नगर निवासी सुनील सोनवानी ट्रांसपोर्टर हैं। बुधवार रात करीब एक बजे दो युवक उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर की पत्नी भारती के मुंह पर टेप चिपका दिया। वहीं उसके बेटे के गले पर चाकू रखकर सोने की चेन और एक हजार रुपये लेकर भाग निकले। वारदात के बाद भारती ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और हुलिये के आधार पर संदेहियों की फोटो दिखाई। इससे एक आरोपी इमरान की पहचान हो गई। 

हथकड़ी सहित थाने से भागे आरोपी

पुलिस ने बताया कि इसके बाद इमरान के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि एक अन्य आरोपी राकेश सिंह के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस रात में ही दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहां से दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गए। इस पर आसपास के थानों को अलर्ट किया गया और पुलिस ने एक आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। 

दरवाजा खुला देख एक आरोपी पहले से ही छिपा था घर में

पुलिस ने बताया कि, एक आरोपी ने सोने की चेन मुंह के अंदर छिपा ली थी। सख्ती से उसके मुंह को खुलवाकर चेन निकाली गई। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वारदात वाले दिन शाम को ही मकान का दरवाजा खुला देखकर अंदर घुस गया था। वहां से हॉल में पहुंच गया था। रात होने के इंतजार में वह हॉल में बेड के नीचे छिपा रहा। सभी के सोने के बाद उसने अपने साथी को बुलाया। दरवाजा खोला और वह भी अंदर आ गया। 



Source link

  • Share on Tumblr

By o24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *