दरभंगा18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेट्रो में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के पास बैठे राम बहादुर शाह
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर के फेज-1 का उद्घाटन करने के लिए द्वारका की यात्रा मेट्रो से करने के दौरान लोगों से बातचीत कर रहे थे। इसी क्रम में दरभंगा जिले के केवटी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले राम बहादुर शाह की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। इस दौरान राम बहादुर ने पूछा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण कब होगा? जिसका जवाब प्रधानमंत्री ने दिया भी।
इस मुलाकात की तस्वीर दिखाते हुए राम बहादुर शाह ने कहा कि मेरा बेटा दिल्ली में रहता है। उससे मिलने गए थे। दिल्ली से दरभंगा आने के लिए एयरपोर्ट आ रहे थे। इसी कड़ी में मेट्रो में देश नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर बात करने का मौका मिलेगा।

मुस्कुराने लगे पीएम
राम बहादुर ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैं जिस मेट्रो से सफर कर रहा था। उसी मेट्रो से प्रधानमंत्री मोदी सफर कर रहे है, लेकिन यह हकीकत था। मेरे पास की सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सफर कर रहे थे। उन्हें पास में बैठा देख मैं काफी खुश हो रहा था। धीरे-धीरे उनसे बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर मैंने वह सवाल उनसे पूछ ही लिया जो आज बिहार के चुनावी मुद्दों में से एक है।
वहीं राम बहादुर शाह ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण कब होगा? एम्स दरभंगा को रिलीज कर दिया जाय। उस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा एम्स तो दरभंगा को रिलीज कर दिया है। तो हमने कहा कि जमीन को लेकर हो रही राजनीति में दरभंगा एम्स फंस गया है। इसे सुन पीएम मुस्कुरा दिए। वहीं राम बहादुर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मिल कर काफी खुश हूं।
दरभंगा एम्स पर हो रही है राजनीति
दरभंगा में एम्स को लेकर राजनीति तेज होती रही है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, सभी पार्टियां अपने-अपने क्रेडिट को लेकर जनता के बीच भरोसा पैदा करने के लिए अलग-अलग वादे किए जा रहे हैं। इसी बीच दरभंगा एम्स को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच काफी तनातनी चल रही है। इस बहस की शुरुआत प्रधानमंत्री के दिए एक बयान के बाद हुआ है। जिसमें उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स खोल दिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दिया जवाब।
तेजस्वी यादव का ट्वीट
बता दें कि जिस पर तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में एम्स खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे वस्तुस्थिति यह है कि बिहार सरकार ने नि:शुल्क 151 एकड़ जमीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दिया है और साथ ही 250 करोड़ से अधिक मिट्टी भराई के लिए आवंटित किया। लेकिन दुर्भाग्य बस राजनीति करते हुए केंद्र के प्रस्तावित एम्स के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी प्रधानमंत्री से देश कम से कम सत्य और तथ्य की अपेक्षा करता है, लेकिन उन्होंने सफेद झूठ बोला है।
वहीं, तेजस्वी यादव के इस ट्वीट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार सरकार के द्वारा आवंटित शोभन बाईपास के पास की जमीन को लेकर निरीक्षण के संबंध में जो पत्र 26 में 2023 को जारी किया गया था। लिखा कि तेजस्वी जी मोदी सरकार विकास में राजनीति नहीं करती बल्कि विकास की राजनीति करती है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- प्रधानमंत्री ले रहे झूठा श्रेय
स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट पर तेजस्वी यादव का पलटवार
सोशल मीडिया पर लगातार इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए लिखा कि मा० स्वास्थ्य मंत्री जी, यह कौन से अदृश्य विकास की राजनीति है कि जहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने AIIMS के लिए अभी तक स्थल फाइनल किया ही नहीं है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी कह रहे है। वहां एम्स खोल दिया गया है? जिस काल अवधि का आप वर्णन कर रहे है। उस वक़्त से लेकर पूर्व के कई वर्षों तक बिहार में BJP के ही स्वास्थ्य मंत्री रहे है। शायद आप उनकी असफलता को इंगित कर रहे है।
सांसद गोपाल जी ठाकुर- चाचा भतीजा को खुद के गिरेबान में देखना चाहिए
अब तेजस्वी यादव किस बयान पर दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा है कि घमंडीया गठबंधन के चाचा भतीजा को दरभंगा एम्स के बारे में कुछ बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने जानबूझकर दरभंगा एम्स को लटकाने भटकाने और अटकने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आप आपको पता हो कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने 2015- 16 के बजट में बिहार को दूसरा एम्स देने का काम किया। जिन्होंने 15 सितंबर 2020 को अपने कैबिनेट से 1264 करोड़ साढ़े 700 बेड दरभंगा एम्स के लिए देने का काम किया। जिन्होंने वहां पर एम्स के लिए डायरेक्टर देने का काम किया और आप प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहे हैं कि जो दरभंगा में एम्स नहीं जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि कौन चाह रहा है, कौन नहीं चाह रहा है, जनता ही सब कुछ होती है और जनता आपको जवाब देगी।
Source link