दरभंगा में प्रसव के दौरान नवजात की मौत: परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल में किया हंगामा, पुलिस ने मामले को कराया शांत

Bihar

दरभंगा17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रोते बिलखते परिजन

दरभंगा के बिरौल सीएचसी में सोमवार को प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु के मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया। अस्पताल की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर किसी तरह मामला को शांत कराया। जानकारी के अनुसार, पोखराम दक्षिणी पंचायत के बलहा गांव के सुरेश यादव की पुत्री को प्रस्व के लिए सुबह 7 बजे भर्ती कराया गया था।

परिजनों ने अस्पताल कर्मी पर लापरवाही का लगाया आरोप

शाम करीब साढे चार बजे प्रसव के उपरांत नवजात शिशु की मौत हो गई। इस बात की सूचना मिलते ही अस्पताल में उपस्थित परिजन महिला पुरुष हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल कर्मी के लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हुई है। इधर, परिजनों के उग्ररूप को देखते ही कर्मी के सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराया।

चिकित्सक ने बच्चे को बचाने की भरपूर कोशिश

इसके बाद सीएचसी प्रभारी फूल कुमार मिश्र ने प्रसव के दौरान डयूटी पर तैनात जीएएम एवं चिकित्सक से प्रसूता को किये गए इलाज की रिपोर्ट मंगवा कर परिजन को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। प्रभारी ने बताया कि प्रसव के दौरान बच्चा संभवतः मां के गर्भ का पानी पी लिया था। प्रसव उपरांत बच्चा के नहीं रोने पर चिकित्सक अपने स्तर से भरपूर प्रयास किया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला की स्थिति ठीक है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *