दिग्गी बोले- BJP तो कपड़े भी फाड़ेगी: पंधाना में प्रत्याशी रही छाया ने गिनाएं भाजपा MLA के भ्रष्टाचार, बागी रही रूपाली बोली- माफ कर दो

MP

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Chhaya, Who Was A Candidate In Pandhana, Counted The Corruption Of BJP MLA, Rupali Said, Forgive

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह।

पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने बुधवार को बुरहानपुर जिले का दौरा कर खंडवा के पंधाना पहुंचे, यहां पार्टी पदाधिकारियों से रूबरू हुए। दिग्गी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के डीके वाले बयान पर कहा कि, पूरी बीजेपी बौखला गई है। जल्द ही कपड़े भी फाड़ने लगेगी और सिर भी खूजाएगी। इधर, दिग्गी ने कई नेताओं काे मंच से अपनी बात रखने का मौका दिया। स्थानीय नेताओं ने संगठन, क्षेत्र, प्रत्याशी चयन, गुटबाजी, अंर्तकलह आदि को उजागर किया। पूर्व प्रत्याशी छाया मोरे ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार गिनाएं।

इस दौरान दिग्विजयसिंह ने पदाधिकारियों के साथ पांडाल में बैठकर मंच पर अपने विचार व्यक्त करने वाले नेताओं को वन टू वन जवाब दिए। 2023 में कांग्रेस बागी होकर लड़ी स्वर्गीय नंदु बारे की सुपुत्री रूपाली बारे ने मंच के जरिये कांग्रेस नेताओं से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उस समय मेरा टिकट ऐनवक्त पर काटा गया। सर्वे से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक मेरा नाम गया था। लेकिन बाद में पता चला कि, मुझे टिकट के लिए दिल्ली और भोपाल जाना था। मेरा टिकट एक नेता ने कटवा दिया और उनकी नेत्री को दिला दिया। इसी बात को लेकर 27 हजार कार्यकर्ता मेरे साथ आए, उनके सहयोग से मैंने बगावत की। लेकिन आगे कांग्रेस पार्टी जिस व्यक्ति को भी टिकट देगी, मैं पार्टी हित में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दूंगी।

भाजपा विधायक को लेकर कहा, उसे बंटाधार कर दूंगा

बीते दिनों पंधाना विधायक व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राम दांगोरे ने दिग्विजयसिंह को मिस्टर बंटाधार कहा था। मीडिया के सवाल पर दिग्विजयसिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि, यहां के विधायक के भ्रष्टाचार की फाइल मुझे मिली है। कुछ दिन की बात है, उसका बंटाधार तो मैं खुद करने वाला हूं, उसी के लिए तो पंधाना आया था। इस दौरान जिला प्रभारी कैलाश कुंडल, राजनारायणसिंह पुरनी, अवधेशसिंह सिसौदिया, अर्चना तिवारी, मनोज भरतकर आदि मौजूद थे।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *