
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुर्ग के पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के सूने मकान में 7 फरवरी को नगदी सहित तीन करोड़ रुपयों के सोने चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी की पहले पहचान की गई। इसके बाद टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए गोवा भेजा गया। जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसके पास चोरी के पूरे सामान को रिकवर किया गया है। इस मामले में दुर्ग आईजी ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की है।