सतना31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नागौद थाना क्षेत्र में एक युवक ने एसिड पीकर अपनी जान दे दी। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
नागौद कस्बे में कचहरी के पास शुक्रवार दोपहर एक युवक ने एसिड पी लिया। उसकी पहचान चुनुवा रैकवार पिता शिवपाल रैकवार (43) निवासी गौहारी कला राजापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह तीन साल से नागौद कचहरी के पास स्थित विनीत सिंह टीकर की दूध डेयरी में काम कर रहा था।
शुक्रवार को उसने डेयरी में रखा एसिड पी लिया। उसे उल्टियां करता देख डेयरी मालिक विनीत सिंह नागौद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Source link