देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती है बिहार की आम्रपाली: जूनियर मिस इंडिया में जीता खिताब, मिस यूनिवर्स बनने का है सपना

Bihar

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में जीतने वाली आम्रपाली सोनू झा।

दरभंगा की आम्रपाली सोनू झा ने जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में मिस गॉर्जस 2023 का खिताब जीता है। 14 साल की आम्रपाली क्लास 9 में पढ़ती है। आगे चलकर मिस यूनिवर्स बनना चाहती है। हालांकि लड़की का पूरा परिवार पुणे में रहता है।

आम्रपाली ने इस जीत की खुशी व्यक्ति की है। उसने कहा कि मैं बड़े मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं। मैं इसके लिए तैयारी कर रही हूं। मेरा लक्ष्य मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का है। अभी से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

बेटी की उपलब्धि पर मां कविता झा भी बेहद उत्साहित हैं। मां ने कहा कि पूरे भारत से इस प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिसमें मेरी बेटी ने पहले टॉप टेन में जगह बनाई फिर जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता में मिस गॉर्जस 2023 का खिताब जीता। हमें विश्वास ही नहीं हो रहा कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता में उसने जीत हासिल की है।

आम्रपाली बचपन से ही स्कूल में हर तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही है।

आम्रपाली बचपन से ही स्कूल में हर तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही है।

पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

बता दें कि आम्रपाली ​​​​​​​बचपन से ही स्कूल में हर तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही है। वहीं, पहली बार उसने किसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जीत हासिल की है। ​​​​​​​

आम्रपाली की एक ​​​​​​​जुड़वा बहन भी है

आम्रपाली की मां कविता झा कहती हैं कि मैं बस अपने बच्चों के सपने पूरे करना चाहती हूं। मेरी जुड़वा बेटियां हैं, आम्रपाली और यशोधरा। यशोधरा भी डांस में माहिर है। दोनों बच्चे भविष्य में जो करना चाहते हैं करें। मैं पूरी तरह उनका साथ दूंगी। मॉडलिंग और इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए काफी पैसे लगते हैं, लेकिन मैंने अपने बच्चों के लिए ये सोच रखा है।

जड़ों से जुड़ा है परिवार

बिहार से जुड़ाव के सवाल पर कविता कहतीं है कि मैं और मेरे पति सोनू घर में मैथिली में ही बात करते हैं। हमारी कोशिश होती है कि हमारे बच्चे अपनी भाषा और अपनी पहचान को न भूलें। हम छुट्टियों में गांव आते हैं। भविष्य में कौन-कौन से प्रोजेक्ट हैं, इस पर कविता झा ने कहा कि अभी बच्चों को जूनियर मिस इंडिया वालों ने किसी भी तरह के प्रोजेक्ट करने से मना किया है। आने वाले समय में कई प्रतियोगिता में हमारे बच्चों की प्रतिभा सामने आएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *