देश भगत यूनिवर्सिटी चांसलर समेत 12 पर FIR: स्टूडेंट्स ने मारपीट के लगाए थे आरोप; कॉलेज की मान्यता को लेकर चल रहा विवाद

Punjab

लुधियाना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
देश भगत यूनिवर्सिटी की चांसलर जोरा सिंह। - Dainik Bhaskar

देश भगत यूनिवर्सिटी की चांसलर जोरा सिंह।

पंजाब में फतेहगढ़ साहिब स्थित देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर समेत 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें 4 से 5 अज्ञात लोग भी शामिल है। मामला कॉलेज के मान्यता को लेकर प्रदर्शन में छात्रों से हुई मारपीट से जुड़ा हुआ है।

BSC नर्सिंग 2020 बैच के थर्ड ईयर के छात्रों ने कहा कि सरदार लाल सिंह कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है। यहां वह हॉस्टल में ही रहते हैं। कॉलेज की मान्यता को लेकर 2021 से उनका विवाद चला आ रहा है। हर बार उन्हें भरोसा दिला दिया जाता था कि इस बार उनकी पढ़ाई के बाद उन्हें डिग्री दे दी जाएगी, लेकिन अब जब वह तीसरे साल की पढ़ाई कर रहे है तो उनकी मान्यता को अभी भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा।

28 अगस्त 2023 को सभी छात्र इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी उन्हें पता चला कि नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडेशन काउंसिल (NAAC) की टीम ने यूनिवर्सिटी में 14 सितंबर को कॉलेज ग्रेडिंग को लेकर दौरा करने के लिए आएगी। इस दिन उन्होंने वहां अपना धरना शुरू कर दिया।

मारपीट में कई छात्राएं घायल हो गईं थीं।

मारपीट में कई छात्राएं घायल हो गईं थीं।

चांसलर समेत स्टाफ पर आरोप
सुबह 9 बजे यूनिवर्सिटी के चांसलर जोरा सिंह अपनी पत्नी तजिंद्र कौर, वाइस चांसलर हर्शदीप सिंह, पैरामेडिकल हेड एचके सिद्धू, सिक्योरिटी इंचार्ज दर्शन सिंह सैनू वैलडर, CSO कुलदीप सिंह, स्टाफ मैंबर हरविंदर सिंह, मैडम संदीप, मैडम खुशबू, डायरेक्टर, लव संपूर्ण, प्रधान संदीप सिंह और 30 से 35 अज्ञात लोगों के साथ हाथ में पत्थर लेकर पहुंचे। उन्होंने सभी को वहां से जाने की धमकियां दी।

इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ धक्कामुक्की करनी शुरू कर दी। वहीं छात्राओं के साथ भी मारपीट की गई। यूनिवर्सिटी के ही अस्पताल में घायल छात्रों को भर्ती कराया गया।

प्राइवेट बाउंसरों ने की मारपीट
छात्रों ने पुलिस को बताया कि जब वह NAAC टीम के पास मिलने गए तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऑफिस के बाहर प्राइवेट बाउंसर तैनात किए थे। उन बाउंसरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी स्टाफ ने भी उनका पूरा साथ दिया। फिलहाल थाना अमलोह की पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को नामजद किया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *