दोहरीघाट में नवनिर्वाचित नपं अध्यक्ष-सभासदों को SDM ने दिलाई शपथ: अध्यक्ष बोले- जनता ने मुझे कुर्सी पर बैठाया है, विश्वास नहीं टूटने दूंगा

UP

घोसी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आदर्श नगर पंचायत दोहरीघाट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल और सभी सभासदों को उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह पार्वती महिला पीजी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हुआ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल के साथ सभासद चमेली देवी, श्रवण कुमार, बीना सोनकर, जयहिंद सोनकर, संतोष, कौशल्या देवी, पूनम यादव, मनोज कुमार जायसवाल, शगुफ्ता, चंद्रशेखर साहनी, आजाद कुमार जायसवाल ने शपथ लिया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल ने कहा कि दोहरीघाट की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे इस अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठाया है, मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। मैं उनके उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।

दोहरीघाट की जनता को अपने साथ लेकर विकास की तरफ बढूंगा। उन्होंने आगे कहा कि बिना किसी भेदभाव से दोहरीघाट में विकास करूंगा। लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा। जैसा मैंने पहले भी कहा था कि जिस प्रकार दोहरीघाट में मां सरयू की पावन धारा प्रवाहित होती है उसी प्रकार मैं दोहरीघाट के विकास में भी एक धारा प्रवाहित करूंगा। मैं आज भी यही कहता हूं कि दोहरीघाट में विकास की धारा प्रवाहित होगी।

बोले कि मैं दोहरीघाट का एक-एक कोना सजाने का पूरा कार्य करूंगा। जिस तरह आज तक मुझे जनता का सहयोग मिलता रहा है उसी तरह बस जनता का सहयोग बना रहे। आने वाले समय में दोहरीघाट बदलता हुआ दिखेगा। दोहरीघाट का कोना कोना सजा हुआ मिलेगा। शपथ ग्रहण समारोह में इंद्रदेव मेहरबान थे। मौसम सुहाना बना रहा। भारी भीड़ के साथ शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

शपथ समारोह में ब्लाक प्रमुख प्रदीप राय उर्फ राजू राय, जिला महिला मोर्चा की महामंत्री प्रीतुलता पांडेय, जिला उपाध्यक्ष संतोष राय, क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश तिवारी, पूजा राय, ज्ञानी शुक्ला, चंदन उपाध्याय, पवन राय, संजय, नर्वदेश्वर राय, ओम प्रकाश सोनकर, श्रीकांत श्रीवास्तव, संजय चौहान, उज्जवल जयसवाल सहित बड़ी तादाद में लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष रामअधिन पांडेय ने किया।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *