नंबवर से शुरू होगा 37.98 लाख परिवारों को राशन देने का काम

Punjab

बठिंडा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डिपो नेटवर्क को भी किया जाएगा शामिल , बड़ी संख्या में रोजगार भी मिलेगा

स्कीम को जमीनी स्तर पर प्रभावी तौर पर लागूकरवाने के लिए डिस्ट्रिक सुपरवाइजर औरएमएफपीएस सुपरवाइजर और सेल्समैन भीभर्ती किए जाएंगे। वहीं बड़ी संख्या में डिलीवरीवैन भी इस प्रोजेक्ट में लगाई जाएंगी। मार्कफेडकी डिलीवरी वैन रेजीडेंशियल एरिया में जाएंगीऔर लोगों को उनके घर पर या वैन में आकरसामान प्राप्त करने की सुविधा होगी। अभियान में98,947 अंत्योदय अन्न योजना के परिवार भीशामिल किए गए हैं। वहीं प्राथमिकता परिवार(पीएच फैमिली) के 36 लाख 99 हजार 376परिवार शामिल हैं।

पंजाब भर के कुल 37 लाख98 हजार 322 परिवारों को इस योजना के तहतराशन दिया जाएगा। स्कीम में इस योजना कोजमीनी स्तर पर लागू करने के लिए डिपोधारकोंको भी शामिल किया जाएगा। पंजाब में 18000राशन डिपो लाइसेंस स्वीकृत हैं। इनमें से12000 कार्यरत हैं जबकि 6 हजारलाइसेंसधारक कार्यरत नहीं हैं। इन्हीं में से 800का लाइसेंस मार्कफेड को दिया गया है।मार्कफेड इन शॉप्स को मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर केसाथ तैयार करेगा, जिनमें यूनिफॉर्म स्टाफ,बेसिक सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे, ईपोस मशीनेंआदि भी होंगी।

पंजाब में 37.98 लाख परिवारों को नवंबरमहीने घर घर राशन पहुंचाने का काम शुरू होजाएगा। इस संबंध में पंजाब सरकार ने पूरीजिम्मेदारी अपने संस्थान मार्कफेड को दी है।मार्कफेड में इन दिनों इस प्रोजेक्ट को लेकरकाफी तेजी से काम किया जा रहा है। मार्कफेडइस स्कीम को लागू करने के लिए एकमैनेजमेंट एजेंसी की भी मदद लेगी जो किसामान की खरीद से लेकर उसके वितरण तकके काम में सहयोग करेगी।

इसके साथ हीपंजाब सरकार ने मार्कफेड को 800 मॉडलफेयर प्राइस शॉप्स खोलने की अनुमति भी देदी है और इनको पंजाब भर में खोले जाने काकाम किया जा रहा है। घर घर राशन पहुंचानेके लिए पंजाब को चार जोन में बांटा गया हैऔर इस काम में मार्कफेड के स्टाफ को काफीव्यापक स्तर पर तैनात किया जाएगा। योजनाके तहत लाभपात्रों के पास तय मात्रा में गेहूं याआटा लेने का विकल्प होगा।

चार जोन में बांटा गया है पंजाब कोजोन 1 में होशियारपुर, कपूरथला, नवांशहर, लुधियाना और जालंधरजोन 2 में अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और तरततारनजोन 3 में फरीदकोट, फिरोजपुर, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और फाजिल्काजोन 4 में फतेहगढ़ साहिब, मालेरकोटला, पटियाला, संगरूर, मोहाली, रोपड़, बरनाला और मानसा


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *