अमृतसरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गांव मुछल के पास गाड़ी चालक से 25 सौ रुपए छीनकर बाइक सवार तीन लुटेरे भागने लगे कि टायर फिसलने से एक लुटेरो गिर गया, जिसे काबू कर थाना तरसिक्का पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी गांव मुछल के रूप में हुई है।
पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में विनोद पाल निवासी अंबाला कैंट हरियाणा ने बताया कि 15 सितंबर को अपनी महिंद्रा गाड़ी पर पुरानी बैटरियों को लादकर वापस जा रहा था, जब गांव मुछल के पास उसने अपनी गाड़ी को रोक बैटरियों को सही कर रहा था कि बाइक सवार तीन लुटेरे उसके पास आए और तेजधार हथियार दिखाकर उससे 25 सौ रुपए छीन कर फरार होने लगे कि बाइक का टायर फिसल गया और एक लुटेरो वहीं गिर गया, जिसे पकड़ा गया।
Source link