- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bettiah
- People Entangled With Personnel Who Went To Confiscate The Saw Machine Running Illegally, Case Registered Against Five
बेतिया18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वन विभाग की कार्रवाई से पहले ही लोगों ने आरा मशीन में आग लगा दी।
बेतिया के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में अवैध रूप से संचालित चिरान को जब्त करने गये वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है। वन विभाग की कार्रवाई से पहले ही चिरान मशीन में लोगों ने आग लगा दी। जिससे वन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को बिना कार्रवाई के ही वापस लौटना पड़ा।
रामनगर वन रेंजर विजय प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में अवैध रूप से चिरान चलाया जा रहा है। जिसकी कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम का नेतृत्व वह खुद कर रहे थे। टीम चिरान के पास पहुंची तो वहां लोगों ने चिरान में आग लगा दी। स्थिति को देख कार्रवाई को रोक वन विभाग की टीम को लौटना पड़ा है।
पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रामनगर रेंजर विजय प्रसाद के आवेदन पर नरकटिया के बशीर आलम, अकबर देवान, रूना खातून, जैबून नेशा और शेख अमानूलाह के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। केस में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने। अवैध रूप से चिरान चलाने व वन विभाग के कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने की सुसंगत धारा के तहत केस दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दी गई है।
Source link