नर्मदापुरम के युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका: कल बुधनी, मंडीदीप की कंपनियां करेंगी सिलेक्शन; आज ही करें रजिस्ट्रेशन

MP

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नर्मदापुरम में 20 सितंबर बुधवार को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिसमें युवाओं को नौकरियों के लिए चयनित किया जाएगा।

जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन 20 सितम्बर को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाना है। मेले में वर्धमान बुधनी, ट्राइडेंट बुधनी, नाहर मंडीदीप, आईआईऐएचएम, वक्रतुण्ड, नवकिसान बायोटेक, एलआईसी, ट्रइलॅजिक, आईसेक्ट एनआईसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, श्रीराम माइक्रोफाइनेंस कंपनी, वेलस्पन जिज्ञासा ररबन, केप्सटन सर्विस लिमिटेड, पुखराज, बजाज लाइफ इंश्योरेंस आदि कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। मेले में सम्मिलित होने के लिए 18 से 30 साल के इच्छुक आवेदक https://forms.gle/dxg5XszEkeSghNZP8 लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *