नर्मदापुरम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम में बिजली कम्पनी द्वारा मेंटेनेंस किया जा रहा है। 26 मई शुक्रवार को भी मेंटेनेंस होगा। जिस कारण 2 घंटे कटौती होगी।
सब स्टेशन फीडर हिल व्यू होम से 26 मई को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान विद्युत आपूर्ति से साईं हेवन, साईं ग्रीन सिटी, हिल व्यू होम, साईं सिटी, मारुति नगर, डबल फाटक, सियाराम नगर, रेवा सिटी, ग्लोबल पार्क, ग्लोबल लेक, विनायक रेजिडेंसी, रेवा ब्लू, साईं दर्शन, साईं किरण, फेफरताल एवं अन्य संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Source link