नर्मदापुरम! रसूलिया ओवरब्रिज से गिरे युवक की मौत: इलाज के दौरान तोड़ा दम, दूसरे दिन वीडियो वायरल

MP

नर्मदापुरम17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ओवर ब्रिज से नीचे गिरने के बाद युवक घायल पड़ा रहा।

नर्मदापुरम में इटारसी रोड पर रसूलिया ओवरब्रिज से गिरे युवक की दूसरे दिन शनिवार को मौत हो गई। घायल युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत के बाद युवक के गिरने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। जिसमें युवक ब्रिज के नीचे सड़क पर घायल पड़ा दिख रहा। उसकी बाइक ब्रिज पर पड़ी है। युवक ओवरब्रिज से कैसे गिरा। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मृतक युवक अंकित कैथवास पिता प्रशांत कैथवास(22) निवास मालाखेड़ी नर्मदापुरम है। युवक इटारसी में कार पेंटिंग का काम करता था। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे रसूलिया डबल फटक ओवर ब्रिज के ऊपर से युवक अपनी बाइक से जा रहा था। अज्ञात कारणों के चलते युवक ब्रिज के नीचे गिर गया। बाइक ब्रिज पर गिर गई। युवक ब्रिज से कई फीट नीचे लहूलुहान घायल पड़ा हुआ राहगीरों को नजर आया। घायल युवक को देख राहगीर सामने आए और युवक को इलाज के लिए नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है युवक ब्रिज से कई फीट नीचे गिरने से घायल हुआ है। युवक के ब्रिज से नीचे गिरने के बाद घायल अवस्था का वीडियो सामने आया है।

देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि घटना शुक्रवार करीब तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। फिलहाल हादसे का कारण अज्ञात है। युवक का नाम अंकित कैथवास पिता प्रशांत कैथवास उम्र 22 साल निवासी मालाखेड़ी है। मृतक कार पेंटिंग का काम करता था। परिजनों के बयान नहीं हो पाए हैं बयान व जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि युवक ब्रिज से नीचे कैसे गिरा।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *