नर्मदापुरम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ग्रामीण परिवेश में होम स्टे तैयार किए जा रहे है।
प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से सम्पन्न नर्मदापुरम जिले में देशी-विदेशी सैलानियों के लिए होमस्टे तैयार किए जा रहे है। जिले में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए मप्र टूरिज्म बोर्ड होमस्टे योजना संचालित करने जा रहा है। होमस्टे में आने वाले सैलानियों को ग्रामीण परिवेश के साथ भारतीय संस्कृति, परम्पराओं एवं चूल्हे पर बने भोजन का आनंद मिलेगा।
जिले की सोहागपुर तहसील में ग्राम छेड़का एवं ढावा ग्राम में ग्रामीण होमस्टे के निर्माण चल रहे हैं। छेड़का ग्राम में 7 और ढाबा ग्राम में 4 होमस्टे बनाएं जा रहे हैं। इन होम स्टे में पर्यटक न सिर्फ प्रकृति के बीच रह सकेंगे बल्कि जिला और प्रदेश की संस्कृति एवं स्थानीय व्यंजन का आनंद भी लेंगे।

होमस्टे संबंधी योजनाओं को पर्यटकों को भारतीय संस्कृति, परम्पराओं एवं खान-पान आदि का अनुभव प्रदान करना, पर्यटकों व यात्रियों को ठहरने के लिए स्वच्छ एवं किफायती स्थान उपलब्ध कराने, प्रदेश में अतिथी कक्षों की संख्या में वृद्धि करने एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए संचालित किया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा होमस्टे योजनाओं को सरल एवं आसान बनाकर व्यापक रूप से हितधारकों को जोड़ने के लिए तैयार किया गया है। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र पर्यटन स्थलों के निजी क्षेत्र के हितधारक तेजी से बढ़ते हुए पर्यटन व्यवसाय से जुड़कर अपनी संस्कृति, परिवेश एवं स्थानीय परम्पराओं का अनुभव प्रदान करते हुए आय के वैकल्पिक स्त्रोत को सृजित कर सकेंगे।
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं म प्र टूरिज़्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला द्वारा बताया कि मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के 100 चिन्हित ग्रामों में होमस्टे के निर्माण का कार्य जारी है जिसमें पचमढ़ी में होमस्टे से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र के साथ एक अच्छी वैकल्पिक व्यवस्था है, पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति और वातावरण का लाभ मिल सकेगा।

Source link