नवरात्रि में UP के 9 IPS के होंगे ट्रांसफर: 4 जिलों के कप्तान, दो जोन के ADG और दो IG रेंज के नाम शामिल

UP

लखनऊ2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी में लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस विभाग में जल्द 9 IPS के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जाएगा। ट्रांसफर के दायरे में वह कप्तान हैं, जिनकी विधानसभा चुनावों के दौरान भी उसी जिले में तैनाती रही है। साथ ही तीन साल या उससे ज्यादा का समय पूरा हो गया हो। इनमें एडीजी से आईजी रेंज तक के नाम शामिल हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने पहली ट्रांसफर लिस्ट लगभग फाइनल कर दी है। इससे गृह विभाग द्वारा गठित कमेटी ने सूची पर मुहर लगने के लिए DGP को भेज दी है।

विधानसभा चुनाव कराने वाले कप्तान उसी जिले में नहीं करा


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *