नवादा में लोगों ने बीच सड़क पर की धान रोपनी: जलजमाव को लेकर सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, MP-MLA पर साधा निशाना

Bihar

नवादा24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धान रोपनी करते लोग।

नवादा में सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है। जर्जर रोड और जलजमाव की समस्या से परेशान जनता ने सड़कों पर ही धान की रोपनी शुरू कर दी। मामला नरहट बाजार का है जहां आक्रोशित ग्रामीणों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला है।

सीएम नीतीश कुमार और स्थानीय सांसद, विधायक के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला है। 15 साल से रोड जर्जर है। 15 साल में कई सांसद बदल गए हैं। कई विधायक बदल गए, लेकिन किसी ने इस रोड के बारे में नहीं सोचा। आज आलम ऐसा है कि लोगों को चलना भी मुश्किल हो गया है।

बता दें कि पंचायत की आबादी 10 हजार है लेकिन ये रोड आदर्श गांव खनवां को जोड़ता है। पूरे प्रखंड का मुख्य बाजार नरहट ही माना जाता है। वहां पर प्रतिदिन 10 पंचायत के लोग मार्केटिंग करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन रोड का आलम यह है कि यहां की जनता इस रोड को देखकर परेशान है।

ग्रामीण सुनीता देवी, सुखिया देवी, सुधीर चौधरी आदि लोगों ने कहा कि हम लोगों द्वारा अक्सर इस रोड की मांग कर रहे हैं। लेकिन किसी ने हम लोगों की मांग को पूरा नहीं किया हैं। हम लोगों ने आज यह सोचा कि सोमवार को नरहट के रोड पर ही धान की रोपनी कर दी जाए। शायद इससे बिहार के सीएम नीतीश कुमार और जनप्रतिनिधियों की आंख खुले।

अगर इस रोड का निर्माण नहीं किया गया तो आने वाला 2024 की जो चुनाव है, उसमें हम लोग नेताओं का जोरदार विरोध करेंगे। जरूरत पड़ी तो एक बड़ा आंदोलन भी हम लोग कर सकते हैं। बता दें कि अगर क्षेत्र में तेज बारिश हुई तो जलजमाव हो जाता है। एक तरफ लोगों ने कहा कि खेत में हम लोगों की पानी नहीं है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *