ग्वालियर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाने के बाहर खड़ी दुष्कर्म पीड़िता
ग्वालियर में बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई एक महिला दोस्त को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसके बाद जिप्सम की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव की है। दुष्कर्म करने के दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिए जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण कर रहा था। जब पीडि़ता ने उसके दोस्त से मदद मांगी तो उसने भी उसका शोषण करने का प्रयास किया। अब जब युवती की शादी हो गई और वह शोषण और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर महलगांव में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि वर्ष 2021 में पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती सिंधिया नगर गड्ढे वाला मोहल्ला निवासी राम लखन रजक से हुई थी। दोस्ती होने के बाद उनके बीच बातचीत होती थी और अप्रैल माह में रामलखन ने उसे बताया कि उसका जन्मदिन है और उसे अपने घर बुलाया। जब वह उसके घर पहुंची तो उसने उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक ऑफर की। जिसे पीने के बाद उसे होश नहीं रहा और जब काफी देर बाद होश आया तो उसके कपड़े अलग पड़े थे। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि उसने मुंह खोला तो वह उसके फोटो व वीडियो वायरल कर देगा।
फिर करने लगा शोषण
इसके बाद भी आरोपी उसे डरा धमकाकर शोषण करने लगा। जब पीडि़ता उसके शोषण से परेशान हुई तो रामलखन के दोस्त आकाश रजक से वीडियो फोटो डिलिट कराने की मदद मांगी तो उसने भी उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। लेकिन उसने किसी तरह खुद को बचा लिया।
शादी होने के बाद भी धमकी
कुछ महीनों बाद ही पीडि़ता की शादी हो गई है और अब आरोपी उसके पति तथा रिश्तेदारों को उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इससे परेशान पीडि़ता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मामला आरोपी और उसके दोस्त को हिरासत में उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच राजेश डंडोतिया ने बताया है पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश कर पकड़कर अश्लील फोटो और वीडियो के बारे में पूछताछ की जा रही है।
Source link