नागौद के माड़ा टोला में हादसा: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, 2 की मौत एक गंभीर

MP

सतना41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल राम कलेश

सतना के नागौद थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हासिल जानकारी के मुताबिक नागौद थाना अंतर्गत जसो रोड पर माड़ा टोला पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात हुए एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आशा दीन कुशवाहा पिता गोकुल प्रसाद कुशवाहा (52) निवासी मसनहा सिंहपुर व खेमराज पटेल (25) निवासी ईचौल उचेहरा के रूप में की गई है। इस हादसे में रामकलेश कुशवाहा पिता रामसिया (25) निवासी ईचौल करौंदिया उचेहरा घायल हुआ है।

बताया जाता है कि मृतकों समेत तीनों लोग एक बाइक पर सवार हो कर पन्ना जिले के गुनौर दवा लेने गए थे। वहां से लौटते वक्त मंगलवार की रात लगभग 7 बजे जैसे ही उनकी बाइक माड़ा टोला पेट्रोल पंप के पास पहुंची हादसा हो गया। उनकी बाइक को सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही तीनों बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरे। उन्हें गंभीर स्थिति में एम्बुलेंस से नागौद अस्पताल लाया गया जहां खेमराज पटेल की मौत हो गई। राम कलेश व आशा दीन को नागौद अस्पताल से सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन यहां आशा दीन ने भी दम तोड़ दिया। शवों को नागौद और सतना जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है जबकि राम कलेश का इलाज चल रहा है।


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *