पंजाब टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट: पंजाबी खाने-पहनावे के मुरीद हुए मेहमान; मंत्री मान बोलीं- देश के हर मेले में पंजाब ब्रांड पेश होगा

Punjab

मोहाली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मोहाली में चल रही पंजाब टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट का आज दूसरा दिन था। इस दौरान दूसरे राज्यों से आए मेहमानों ने पंजाबी खाने-पहनावे और लोक नाचों में खूब दिलचस्पी दिखाई।

पंजाब में पर्यटन को उत्साहित करने के मकसद से करवाए गए इस आयोजन का कल अंतिम दिन है। पहले दिन CM भगवंत मान ने इसका उद्घाटन किया था। जिसमें मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी पहुंचे। राज्य की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान इसकी अगुआई कर रही हैं।

यहां पहुंची पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि भविष्य में देश के किसी भी कोने में लगने वाले इस तरह के मेले में पंजाब के ब्रांड को और बेहतर ढंग से पेश किया जायेगा।

महाराष्ट्र के पांडुरंगा बोले-सरसों का साग, मक्के की रोटी का ऐसा स्वाद नहीं देखा
इस प्रोग्राम के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आए निवेशकों, प्रतिनिधियों और पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने ट्रैवल मार्ट में स्थित पंजाबी खाने की स्टालों और पंजाबी ज़ायके का भरपूर मज़ा लिया। महाराष्ट्र के इको-टूरिज्म से जुड़े सन्दीप पांडूरंगा ने कहा कि उन्होंने बहुत स्थानों पर साग और मक्के की रोटी खायी है। आज हमें इस ट्रैवल मार्ट में साग और मक्के की रोटी जो स्वाद मिला है, उस जैसा स्वाद उन्होंने पहले कभी नहीं था चखा।

टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट में भांगड़ा पाते कलाकार।

टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट में भांगड़ा पाते कलाकार।

गोवा से कैलनीक डिसूजा बोले- पंजाब में वाटर गेम का स्कोप
गोवा से आए हुए कैलनीक डिसूजा ने बताया कि उन्होंने इस ट्रैवल मार्ट में अपने परिवार के लिए पंजाबी जूतियां और पंजाबी सूट ख़रीदे हैं जोकि उनको बहुत ही कम कीमत और बढ़िया गुणवत्ता के मिले हैं। उन्होंने बताया कि गोवा में पानी आधारित खेल के द्वारा बड़े स्तर पर लोगों को रोज़गार मिला है। पंजाब में भी बड़ी झीलें आदि होने के कारण लोगों को वाटर गेम में बहुत रोज़गार मिल सकता है।

पंजाब की रिवायती तुरले वाली पगड़ी का क्रेज दिखा
समिट के दूसरे दिन आज बड़े स्तर पर दूसरे राज्यों से आए हुए रिवायती तुरले वाली पगड़ी बांधे नज़र आ रहे थे। ट्रैवल मार्ट में भंगड़े की पेशकारी दे रहे जुगनी म्यूजिकल ग्रुप के आयोजक दविन्दर सिंह जुगनी ने बताया कि आज वह तकरीबन 200 के करीब लोगों को रिवायती पगड़ी बांध चुके हैं और बहुत से लोगों को पगड़ी की कमी के कारण निराश भी होना पड़ा। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने करीब 100 नई पगड़ी खरीद कर मेहमानों को बांधी हैं।

पंजाब टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट में मंत्री अनमोल गगन मान भी मौजूद रहीं।

पंजाब टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट में मंत्री अनमोल गगन मान भी मौजूद रहीं।

मंत्री अनमोल गगन मान ने किया दौरा
दूसरे दिन राज्य के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा ट्रैवल मार्ट में हिस्सा ले रही सभी स्टालों का दौरा किया गया।

इस मौके पर उन्होंने जहाँ पर्यटन विभाग की तरफ से पंजाब राज्य की विरासत को पेश करती झांकी को देखा, वहीं साथ ही पंजाब के लोक रंग पेश करते भंगड़ा, गिद्दा, कढ़ाई, बुनना और रुई कातने वाली महिलाओं के साथ भी मुलाकात की गई।

उन्होंने कहा कि जैसे इस समागम में पंजाब के लोक रंग, विरासत, खाने-पीने और पंजाब की अनदेखे स्थानों को पेश किया गया है। उसी तरह देश के अलग-अलग हिस्सों में लगने वाले मेलों में भी पंजाब सरकार को इस तरह के स्टाल ज़रूर लगाने चाहिएं। जिस पर पर्यटन मंत्री द्वारा उनको भरोसा दिया गया गया भविष्य में देश के किसी भी कोने में लगने वाले इस तरह के मेले में ब्रांड पंजाब को और बेहतर ढंग से पेश किया जायेगा।

‘‘लोक गीतों का गुलदस्ता’’ के साथ महका पंजाब टूरिज्म समिट
टूरिज्म फैस्ट और ट्रैवल मार्ट की सांस्कृतिक शाम के दौरान एमिटी यूनिवर्सिटी के ऑडीटोरियम में पंजाबी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने ‘‘गीतों का गुलदस्ता’’ शीर्षक के अधीन अलग-अलग गीत पेश कर फिज़ा को सांस्कृतिक महक से सराबोर कर दिया।

इसी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा पेश किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मी, झूमर और लुड्डी ने दर्शकों को मोह लिया। इन विद्यार्थियों की भंगड़े की पेशकारी ने सबको नाचने लगा दिया और शाम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में महिलाओं ने लोक गीत की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में महिलाओं ने लोक गीत की प्रस्तुति दी।

360 डिग्री आकार वाला इमरसिव थियेटर आकर्षण का केंद्र बना
इस समिट में 360 डिग्री आकार वाला इमरसिव थियेटर भी लोगों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना। इस में अलग-अलग शार्ट फिल्में, डाक्यूमैंटरीज़ और वीडियो क्लिप्स के साथ पंजाब में पर्यटन के स्थानों, सहूलतों और संभावनाओं को बखूबी पेश किया गया।

इसके अलावा टूरिज्म उद्योग के व्यापारिक संस्थानों और होटलों द्वारा स्थापित की स्टालों में साडा पिंड, कंफरट होटल श्री अमृतसर, पंजाब इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवैल्पमैंट बोर्ड, दि कीकर लोज़, रेयर इंडिया, दुनिया घूमो, दि विंड फलार रिज़ोर्ट, दि पार्क होटलज़ सहित विभिन्न अदारों की स्टालों में लोगों ने जबरदस्त शिरकत की।

सेल्फ हेल्प ग्रुपों ने भी की सराहना
एकता सेल्फ हेल्प ग्रुप के जगदेव सिंह जोकि संगरूर जिले के सतोज गाँव में अनूठे तरह के तेल निकाल कर बेचने का काम करते हैं, ने कहा कि इस प्रोग्राम से उसने देश के अन्यों राज्यों से बहुत से आर्डर प्राप्त हुए हैं जिससे उत्साहित होकर उन्होंने अपना काम आनलाइन प्लेटफार्म पर भी लाने का फ़ैसला किया है।

महिला मोर्चा सेल्फ हेल्प ग्रुप मोहाली की वन्दना भारद्वाज जिन्होंने साग, मक्के की रोटी, खीर माल पूड़े, कड़ी चावल, गुड़ शक्कर और सेवियों का स्टाल लगाया था ने बताया कि उन्हें लोगों से उम्मीद की अपेक्षा अधिक प्यार मिला है। दूसरे राज्यों से आए लोगों ने साग और मक्के की रोटी को बहुत स्वाद से खाया।

इसी तरह अपने जीवन का पहला स्टाल लगाने वाली संगरूर जिले के गग्गड़पुर की रहने वाली बाबा दीप सिंह सेल्फ हेल्प ग्रुप की जसबीर कौर जिसने मिठाईयों और बिस्कुटों का व्यापार शुरू किया है, ने बताया कि वह जितना समान लाए था वह आज सुबह ही बिक गया और जो वह समान लोगों को स्वाद दिखाने के लिए अलग से लाए थे उससे ही उनको बहुत आर्डर मिल गए हैं जिनको वह अगले दिनों में डाक के द्वारा भेजेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *