पंजाब में मर्डर का LIVE वीडियो: घर में घुसकर कांग्रेस नेता को गोलियां मारी; तड़पते हुए जमीन पर गिरे

Punjab

मोगा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बली को गोली मारकर भागता बदमाश। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बली को गोली मारकर भागता बदमाश।

पंजाब के मोगा जिले के गांव डाला निवासी कांग्रेसी नेता बलजिंदर सिंह बली के मर्डर का वीडियो सामने आया है। शाम करीब 6 बजे बाइक सवार 2 बदमाश बलजिंदर सिंह के घर पहुंचे। जिन्होंने घर में घुसकर बलजिंदर को गोली मार दी। गोली लगने के बाद कांग्रेसी नेता नीचे गिर पड़े। हालांकि वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें संभाला, लेकिन चंद सेकेंड के बाद ही वह तड़पते हुए दोबारा नीचे गिर गए।

गोली लगने के बाद व्यक्ति ने संभाला, लेकिन दोबारा नीचे गिरे कांग्रेसी नेता बलजिंदर सिंह बली।

गोली लगने के बाद व्यक्ति ने संभाला, लेकिन दोबारा नीचे गिरे कांग्रेसी नेता बलजिंदर सिंह बली।

जानकारी के मुताबिक बलजिंदर सिंह बल्ली अजीतवाल ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष और डाला गांव के मौजूदा नंबरदार थे। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग फॉर्म पर मुहर लगाने के बहाने उनके घर आए थे। रोजमर्रा का काम मानते हुए जैसे ही बलजिंदर सिंह अपने घर से बाहर निकले, आरोपी ने उन्हें गोली मार दी। अस्पताल ले जाते समय कांग्रेसी नेता की मौत हो गई।

गैंगस्टर अर्श डल्ला द्वारा अपनी फेसबुक पोस्ट पर की गई पोस्ट।

गैंगस्टर अर्श डल्ला द्वारा अपनी फेसबुक पोस्ट पर की गई पोस्ट।

गैंगस्टर अर्श डल्ला ने ली मौत की जिम्मेदारी
वहीं, कांग्रेसी नेता बली की मौत की जिम्मेदारी अर्श डल्ला ने ली। गैंगस्टर अर्श डल्ला ने आपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर कहा कि बलजिंदर सिंह ने मेरे परिवार के साथ काफी नाजायज सलूक किया था। घर पर तोड़फोड़ की। अपनी नेतागिरी के चलते मेरे घर पर पुलिस को भी लेकर आया। जिसकी वजह से मुझे इन रास्तों पर चलना पड़ा।

वहीं, उसने कहा कि मेरा मकसद बलजिंदर सिंह बली को मरना था जो आज पूरा हो गया। पुलिस की ओर से इन सब पहलू पर जांच की जा रही है।

मोगा में कांग्रेसी नेता की गोलियां मारकर हत्या:गांव का नंबरदार था मृतक; मोहर लगवाने के बहाने घर में घुसकर किए 4 फायर

मोगा में सोमवार को देर शाम कांग्रेस नेता की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बलजिंदर सिंह बल्ली डाला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बलजिंदर सिंह बल्ली अजीतवाल ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष और डाला गांव के मौजूदा नंबरदार थे। (पढ़ें पूरी खबर…)

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *